RAIPUR. विधानसभा के बाद अब जल्द ही छत्तीसगढ़ समेत देशभर में राज्यसभा के लिए चुनाव होंगे। अप्रैल में 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनमें छत्तीसगढ़ से सांसद सरोज पांडेय भी शामिल हैं। 2 अप्रैल को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसके लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालयों को समय -सारणी के अनुसार चुनाव कराने को कहा है। CEO रीना बाबा साहब कंगाले ने इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे।
वोटिंग के लिए वॉयलेट कलर के स्कैच पैन का उपयोग किया जाएगा। यह खास पैन रिटर्निंग अफसर मतदाताअों को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा दूसरे पैन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। चुनाव के लिए आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे जो निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराएंगे। चुनाव में तय कोविड-गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
जानिए पूरा चुनावी कार्यक्रम
– अधिसूचना 8 फरवरी
– नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी
– नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी
– नामांकन वापसी की तिथि 20 फरवरी
– मतदान 27 फरवरी
– मतगणना 27 फरवरी
– मतदान प्रक्रिया पूरी करना 29 फरवरी तक
ऐसे समझें राज्यसभा का गणित
राज्यसभा में अब मोदी सरकार बहुमत के आंकड़े के और पास पहुंच गई है। राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है। इनमें 6 खाली हैं। इस तरह प्रभावी संख्या 239 और बहुमत का आंकड़ा 120 है। भाजपा के 5 नामित समेत 94 सदस्य हैं। एनडीए के अन्य दलों को मिलाकर कुल संख्या 100 थी। जदयू के 5 सदस्यों का साथ अब यह 105 हो गई है।