IRAN-PAKISTAN.ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया था। इस हमले में 2 पाकिस्तानी बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंधो में तनाव उत्पन्न हो गया है। वहीं इसके बाद से ही पाकिस्तान ने ईरान के एम्बेसेडर को निकाल दिया है। वहीं ईरान में रह रहे अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया है। इससे जंग की आशंका जताई जा रही है।
ईरान का कोई भी डिप्लोमैट इस समय पाकिस्तान में नहीं है। पाकिस्तान के ईरानी राजूदत फिलहाल ईरान में ही हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के मुताबिक अपने देश गए ईरान के राजदूत भी अब पाकिस्तान लौट नहीं पाएंगे।
सभी दौरे रद्द किए गए
पाकिस्तान ने वर्तमान और आने वाले वक्त में दोनों देश के बीच होने वाले सभी उच्च स्तरीय दौरों को रद्द करने का भी ऐलान कर दिया है। वहीं पाकिस्तान के सरकार ने ईरान को इस विषय में अपनी ओर से फैसले की जानकारी दे दी है। इस हमले के बाद पाकिस्तान फौज और सरकार की देश में काफी किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया है।
बार्डर पर बढ़ा दी है फौज की तैनाती
ईरान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने अपने बॉर्डर पर फौज की तैनाती अचानक से बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की फौज आतंकियों को ढाल बनाकर ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर सकती है।