RAIPUR.लोकसभा चुनाव में जीतने योग्य प्रत्याशी को लेकर आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कोर ग्रुप के सदस्यों, सभी संभाग प्रभारी, वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन चर्चा की। भाजपा लोकसभा की 11 सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर लगातार बैठकें कर रही । इसी को लेकर कल कलस्टर के प्रभारी और सदस्यों की भी महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है ।
इसे लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने की सघन रणनीति भाजपा बना रही है । हम आने वाले चुनाव के संदर्भ में सभी सीटों को जीतने प्रतिबद्ध हैं । एक-एक विधानसभा की चिंता हो रही है । लोकसभा में बहुत अच्छा प्रत्याशी बीजेपी के माध्यम से सामने आए इसलिए चर्चा हो रही है ।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल, लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए कलस्टर और समिति के प्रभारी और सदस्य सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बता दें कि अप्रैल मई 2024 में लोकसभा चुनाव होने का अनुमान है, जिसे लेकर प्रदेश में भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टी जल्द से जल्द लोकसभा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है, फरवरी में ही पार्टी नाम तय लेगी जिसे लेकर कवायद जारी है।