RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में परीक्षाओं को दौर शुरू हो गया है। इस बीच, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.ac.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा 10, 11, 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी अंग्रेजी माध्यम में होंगे। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर 30 जनवरी को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा से पहले एक मॉक टेस्ट 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। एनआईटीटीटी परीक्षा ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे किसी भी स्थान से अपने लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर पर परीक्षा दे सकते हैं।
इस विवि में कुलपति पद के लिए आवेदन 12 तक
छत्तसीगढ़ की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ एंड साइंस विवि की कुलपति के लिए आवेदन मंगाए हैं। वेबसाइट cghealthuniv.com पर फॉर्म उपलब्ध है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी फॉर्म भरकर 12 फरवरी तक राजभवन में भेज सकते हैं। गौरतलब है कि वर्तमान कुलपति डॉ. एके चंद्राकर का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो जाएगा।
वहीं दूसरी ओर विवि की ओर से एमडीएस पीर्ट-1 और बीडीएस फ़र्स्ट इयर परीक्षा जो नवंबर में आयोजित की गई थी, उनके नतीजे जारी कर दिए गए हैं। एमडीएस की परीक्षा में कुल 129 ने परीक्षा दी थी, इनमें से 122 छात्र पास हुए हैं। इसी तरह बीडीएस में कुल 281 छात्रों ने परीक्षा दी।