TEC.मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय नेटवर्क की समस्या आम है। ऐसे में कई बार मोबाइल बंद नहीं होने के बाद भी नेटवर्क न होने से बंद बता देता है। या फिर बिजी बता देता है। वहीं कई बार तो जरूरी काम हो और फोन में नम्बर डायल करते है तब बात ही नहीं हो पाती है। ऐसे में नेटवर्क की समस्या से सेटिंग बदलकर राहत मिल सकती है। कई बार नेटवर्क समस्या नहीं मोबाइल में सेटिंग सही नहीं होने से नेटवर्क आता-जाता रहता है।
फोन में अगर ठीक से इंटरनेट न आए तो लगभग सारे काम रूक जाते है। फास्ट इंटरनेट हो तो कोई भी काम करना काफी आसान हो जाता है। कई बार तो फोन में इंटरनेट की कनेक्टिविटी तभी खराब होती है जब बहुत जरूरी काम पड़ता है। कई बार तो लगता है कि हमारे नेटवर्क ऑपरेटर में ही कोई दिक्कत है, लेकिन कई बार कुछ चीजों पर ध्यान देकर भी नेटवर्क को ठीक किया जा सकता है।
करें ये काम
.रिस्टार्ट करने से मोबाइल फोन की नेटवर्क समस्या दूर होती है। इसे लोग सिंपल समझते है। लेकिन कई बार खराब कनेक्शन को ठीक करने के लिए बस इतना ही काफी होता है। अगर रिस्टार्ट करने से काम नहीं बनता है। तो वाई-फाई और मोबाइल डेटा के बीच स्विच करें। ऐसा करने के लिए अपनी सेटिंग ऐप खोलें और नेटवर्क और इंटरनेट या कनेक्शस पर टैप करें। इसके बाद मोबाइल डेटा को ऑन कर दे।
.एयरप्लेन मोड से मिल सकती है मदद अगर फोन में बार-बार नेटवर्क चला जाता है तो आपको रिस्टार्ट करने के अलावा इसे एयरप्लेन मोड पर भी डाल सकते है और फिर कुछ देर बाद उसे ऑफ कर दे। कई बार इसे नेटवर्क स्टेबल हो जाता है।
.लेटेस्ट ओएस अपडेट है या नहीं अगर नहीं है तो मोबाइल को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट कर लें।