RAIPUR.प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज होने वाली साय कैबिनेट की बैठक को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के जन कल्याण के लिए जो अच्छा होगा वो फैसले लिए जाएंगे। मोदी के गारंटी के हर एक पहलू को लागू करेंगे। वहीं महतारी वंदन योजना के नाम पर भाजपा ने महिलाओं को ठगने का काम किया, कांग्रेस के इस आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखें।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल लेकर कसम खाई थी। कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए कांग्रेस को इस पर बोलने का अधिकार नहीं। महतारी वंदन योजना का लाभ हम महिलाओं को देंगे आवश्यकता पड़ी तो दूसरे मद की राशि का भी उपयोग करेंगे।
वहीं, 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ड्राई डे, मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। अयोध्या के बाद राम मंदिर बनने की खुशी, किसी राज्य को है तो वो छत्तीसगढ़ हैं। शायद अयोध्या से ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़वासियों को होगी इसलिए ड्राय डे घोषित किया गया हैं ताकि किसी तरह की घटना, दुर्घटना ना हो।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी हैं कोशिश कर रहें हैं कि कोरोना की ज्यादा से ज्यादा जांच हो सभी से अनुरोध हैं कि कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करें।बता दें कि आज रायपुर के फाफाडीह क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने समाजसेवी संस्थान के स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इसमें एकता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी सेवाएं दी। मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज स्वास्थ्य शिविर का लोकार्पण हुआ। समाजसेवी संस्थाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर मदद करें। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समाजसेवी संस्थाएं सहभागी बने।