BILASPUR.छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के अलावा प्रदेश के जिला व अधीनस्थ न्यायालयों में मास्क पहनकर आने की बात कहीं है। वहीं कोविड के नियमों व गाइड लाइन का पालन करने निर्देश जारी किए है।
बता दें, लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। जिससे बचने के लिए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हाईकोर्ट व अन्य न्यायालयों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों व जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए यह निर्देश जारी किया है। जिससे कोरोना के भयानक स्थिति से बचने के लिए पहले ही प्रयास किया जा रहा है।
मास्क व सेनेटाइजर जरूरी
कोर्ट परिसर में आने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मास्क पहने रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें अपने साथ सैनेटाइजर भी रखने के लिए कहा गया। इसके अलावा कोर्ट परिसर में पहुंचने वाले लोगों को भी इस नियम का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इससे कोरोना की रोकथाम हो सकेगी।
मास्क का प्रयोग करेंगे गणतंत्र दिवस में
हाईकोर्ट जनरल के द्वारा जारी किए गए आदेश में गणतंत्र दिवस के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह में आने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एक दूसरे से एक दूरी बना कर रखना होगा।