RAIPUR.जैनम मानस भवन, रायपुर में आज भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में लोकसभा चुनाव योजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी वरिष्ठों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई।
भारतीय जनता पार्टी की मैराथन मीटिंग आज रायपुर के जैनम भवन में हुई । लगभग साढ़े 5 घंटे चली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव योजना को लेकर मंथन और चर्चा हुई । किस तरह से छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 की 11 जीतनी है। उसको लेकर रणनीति तैयार की गई ।
बैठक के बाद भाजपा वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पूरी 11 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए शिव प्रकाश, ओम माथुर, नितिन नवीन, मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है । एक कार्य योजना बनाई गई है । मोदी की गारंटी और मोदी की योजनाओं को समय पर पूरा करना इस पर भी चर्चा हुई है । लोकसभा चुनाव जीतने की दृष्टि से पूरा रोड मैप तैयार किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि लोकसभा चुनाव योजना की दृष्टि से यह बैठक हुई है। राष्ट्रीय नेता प्रदेश के प्रभारी बैठक में मौजूद थे। आने वाले दिनों में लोकसभा की दृष्टि से किस तरह से काम करना है उस पर चर्चा हुई है ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में शानदार जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह सभी संभागों में होगा जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे । पहले बस्तर फिर दुर्ग उसके बाद पांचो संभाग में यह कार्यक्रम होंगे इस पर चर्चा हुई है ।