RAIPUR.छत्तीसगढ़ में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए पुलिस विभाग ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें न्यूनतम 10 वीं पास युवा भी आवेदन कर नौकरी हासिल कर सकते है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने राज्य में कॉस्टेबल(जीडी /ट्रेड /ड्राइवर) के 5967 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 1 जनवरी से आवेदन शुरू हो गया है। इन पदों के लिए पुलिस विभाग के अधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते है।
इस उम्र तक के कर सकते है आवेदन
पुलिस विभाग में निकाली गई वेकेंसी के लिए उम्र सीमा निर्धारित है। जिसमें कम से कम योग्यता 10वीं रखी गई है। वहीं आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों से संबंधित आवेदकों को आयु में 5-10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

कुल 5967 पद पर होगी भर्ती
पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कुल पदों की संख्या 5967 है। जिसमें सामान्य के लिए 2291 पद, ओबीसी के लिए 765 पद, एससी के लिए 562 पद और एसटी के लिए 2349 पद है। वेतनमान लेवल-4 वेतन मैट्रिक्स के आधार पर 19500 से 62000 रूपये है।

इस तरह से होगा चयन
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन के लिए प्रक्रिया है। जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन, टेªड टेस्ट (ड्राइवर व ट्रेड पदों के लिए) व लिखित परीक्षा व चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।




































