RAIPUR. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2024 की परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। JEE के इसके पहले सत्र के लिए बी.आर्क और बी.प्लानिंग पेपर के लिए परीक्षा शहर की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र-1 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप देख सकते हैं। इसी तरह जेईई मेन 2024 सत्र-1 परीक्षा की तारीखें भी घोषित की गई है। इसके अनुसार, बी.आर्क और बी.प्लानिंग (पेपर 2ए और पेपर 2बी) 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
इसी तरह बीई व बीटेक (पेपर 1) के लिए परीक्षा 27 जनवरी, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रायपुर समेत देश के 299 शहरों में आयोजित की जाएगी। जेईई मेन के पहले सत्र के लिए करीब 14 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। यह संख्या पिछली बार से अधिक है। अप्रैल सेशन के लिए 2 फरवरी से 2 मार्च के बीच फार्म भरे जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– एग्जाम सिटी स्लिप सामने होगा।
– एग्जाम सिटी स्लिप की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कि ओर से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2024, 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। कक्षा छठवीं और नवमी के लिए यह परीक्षा देश के 186 शहरों में आयोजित की जाएगी। राजधानी रायपुर समेत, प्रदेश के 6 जिलों बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।