RAIPUR. अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। 22 जनवरी को जब राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उस दिन पूरे देश में उत्सव का माहौल रहेगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूल कालेजों में छुट्टी को घोषणा कर दी है।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूल कालेजों में छुट्टी को घोषणा की है । इसके साथ साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आधे घंटे का योग व अध्यात्म का पीरियड और सप्ताह में एक दिन शनिवार को खेलकूद का भी पीरियड रखने की बात कही है।
बता दें कि इसके पहले विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही सरकारी कर्मचारी संगठनों के साथ ही प्रदेश के धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी 22 तारीख को अवाकश घोषित करने का आग्रह कर चुके हैं। सरकार की तरफ से इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अवकाश घोषित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरगुजा में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अवकाश जारी किया गया है। कलेक्टर विलास भोसकर ने ये आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी जिलों में 22 तारीख को आकवाश घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।