TEC .टेक्नॉलोजी के जमाने में अब सरकारी काम भी ऐप के माध्यम से ऑन लाइन हो रहे है। आजकल स्मार्ट फोन से ढ़ेरों काम हो जाते है। सरकार ने कई ऐप पब्लिक सेवा के लिए बनाए है। जिससे कई काम आसानी से घर बैठे ही हो जाते है। यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो कुछ सरकारी ऐप को अवश्य ही रखे। ये वो ऐप है जो हमारा काम घर बैठे ही पूरा करा देंगी।
समय के साथ सिर्फ मोबाइल फोन को अपग्रेड या अपडेट करने की जरूरत नहीं है बल्कि यूजर्स को भी अपडेट होना होगा। ऐसे में स्मार्टफोन के यूजर्स को मोबाइल में कुछ सरकारी ऐप को रखना चाहिए। जो हर समय मददगार साबित होंगी। जिससे हमें अपने डॉक्यूमेंट हमेशा साथ रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। वहीं कई ऐप तो ऐसे है जो हमें आधार कार्ड, पासपोर्ट जैसे कागज बनवाने में भी मदद करती है।
इन सरकारी ऐप का करे इस्तेमाल
mPARIWAHAN
इस सरकारी ऐप को अपने फोन में जरूर रखना चाहिए। इसकी मदद से ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बनाई जा सकती है। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता भी है।
UMANG
इस ऐप के माध्यम से भी यूजर्स कई सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते है। यूजर्स इस ऐप के माध्यम से एम्प्लॉइज प्राविडेंट फंड, पैन, आधार, डिजीलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट जैसी कई सर्विसेज का लाभ ले सकते है।
m Pasport Seva
इस ऐप के माध्यम से पासपोर्ट सेवाओं के बारे में आम जनता के प्रश्नों के उत्तर मिलते है। ये पासपोर्ट सेवा केन्द्र की जगह ढूंढने में भी मदद करता है।
DigiLocker
यह ऐप डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव का पार्ट है। इसमें भारतीय नागरिक अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स स्टोर कर के एक्सेस कर सकते है। यहां डॉक्यूमेंट सिक्योर क्लाउड एनवायरमेंट में रहते हैं।
m Aadhaar
यूजर्स के लिए ये सरकारी ऐप बहुत ज्यादा जरूरी है। इससे आधार संबंधी कई सारी सुविधाएं मिलती है। यूजर्स इस ऐप में आधारकार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते है। जरूरत पड़ने पर इस ऐप के माध्यम से आधार कार्ड को दिखाया जा सकता है।