BOYCOTT MALDIVES.भारत मालदीव विवाद के बीच अब मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब का बयान आया है। उन्होंने पीएम मोदी से माफी मांगते हुए कहा है कि पीएम मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के लीडर है। भारत के बिना आगे नहीं बढ़ सकते है। पूर्व उपराष्ट्रपति अदीब भारत के समर्थन में खड़े नजर आए। साथ ही इस विवाद पर माफी भी मांगी।
बता दें, मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस मामले को मोहम्मद मुइज्जू सरकार के समक्ष उठाया है। मामले में भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पटी पर कड़ी आपत्ति जताई।
मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर अपनी मंत्री की टिप्पणी पर बयान जारी कर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। मंत्री की टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें डाली और सभी को यहां यात्रा करने की अपील की। अब एक-एक कर मालदीव की ओर से माफी का सिलसिला जारी है। भारत के सपोर्ट में पूर्व उपराष्ट्रपति अदीब ने पीएम मोदी की तारीफ की।
कोरोना के समय सहयोग का जिक्र
अहमद अदीब ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है, मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मेरी सलाह है कि उन लोगों को रिजाइन करना चाहिए। ये बहुत दुख की बात है ये नहीं होना चाहिए। पीएम ने मोदी कोविड के समय हम लोगों की बहुत मदद की थी। भारत ने हमारी हम समय बहुत मदद की है।
ये दोस्ती आगे बढ़ जाए
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि ये दोस्ती आगे बढ़ जाए ये नहीं करना चाहिए था। पीएम मोदी केवल इंडिया के पीएम नहीं है वह वर्ल्ड लीडर है। हमें भी उनके साथ चलना चाहिए। दो महीना हुआ है नई सरकार को हमारे राष्ट्रपति कल चीन जा रहे है देखते है वो क्या करते है दोस्ती मजबूत करके ही हम तरक्की कर सकते है। इस घटना से निगेटिव कमेंट आ रहे है। बुकिंग रद्द हो रही है।