RAIPUR. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी एक केस भी नहीं बता पाई। डहरिया ने कहा कि सभी धर्मांतरण भाजपा सरकार में हुए थे। घर वापसी कहीं फर्जी तो नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं, धर्मांतरण पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण नहीं हुआ। बीजेपी के पास कोई सबूत है तो सामने लाए। उमेश पटेल ने कहा कि लोकसभा के लिए बीजेपी धर्मांतरण का मुद्दा लाई है।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में आज 1000 से ज्यादा धर्मांतरित लोगों की घर वापसी हुई है। इस पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा छत्तीसगढ़ में सेवा के नाम पर धर्मांतरण हुआ। चंगाई सभा और दबाव में धर्मांतरण हुआ है । कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। धर्मांतरण को रोकने के लिए हिंदू भाई जागे। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
प्रबल प्रताप जूदेव ने कवासी लखमा पर हमला बोलते हुए कहा कि कवासी लखमा आकर घर वापसी का कार्यक्रम देखें। कवासी लखमा बागेश्वर धाम के फंदे से दूर रहे। बागेश्वर धाम ठठरी और गठरी दोनों बांधते हैं। धर्मांतरण हुआ है कवासी लक्ष्मण राजनीती छोड़ दें। प्रबल प्रताप जूदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुनकुरी के चर्च में धर्मांतरण गतिविधियां होती है। प्रबल प्रताप ने बागेश्वर के बयान का समर्थन किया प्रबल प्रताप ने संकेतों में कहा चर्चा टूटना चाहिए। देश विरोधी संस्थानों पर कार्रवाई होनी चाहिए।