BILASPUR.तीन से लापता युवक के मौत का गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली। जिसमें पता चला है कि युवक के दोस्तों ने ही उसे फांसी पर लटकाया फिर जमीन में शव को दफना भी दिया। 3 साल से जमीन में दफन शव को कब्र से खोदकर हत्या की साजिश का पता चला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, बिलासपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मल्हार में फिल्म दृश्यम की तरह ही घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। एक युवक लापता हो गया। इस मामले में युवक के ही 3 नाबालिग व एक युवक को पकड़ लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य जिसकी उम्र 19 वर्ष थी। वर्ष 2020 के धनतेरस के दिन से लापता हो गया था।
उसके गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था जिसके कारण पुलिस ने इस केस में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई थी। लेकिन परिजनों के बार-बार थाना आकर पुलिस से गुहार लगाई। तब जाकर नए सिरे से जांच कर आरोपियों को पकड़ा। जिसमें आरोपियों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया।
खेत में दफना दिया था लाश को
पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। तब उन्होंने युवक के दोस्तों से पूछताछ की। तब हत्या और शव के दफनाए जाने की जानकारी मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विकास को पेड़ से फांसी पर लटकाकर मार डाला। इसके बाद खेत में उसकी लाश को दफना दिया था। पुलिस ने एसडीएम से अनुमति ली और आरोपियों के बताए जगह पर खुदाई की। जब खुदाई की जा रही थी तब बारिश होने के कारण लाश नहीं मिली।
3 माह बाद फिर से की खुदाई
पुलिस इस केस की जांच में पिछले तीन माह से जुटी हुई थी। बारिश के रूकने का इंतजार करने के बाद पुलिस ने फिर से युवकों के बताए जगह पर खुदाई की और कंकाल को बरामद किया।