JAGDALPUR. बस्तर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा को संबोधित करते हुए जगदलपुर विधानसभा के नगरनार और चित्रकोट विधानसभा के किलेपाल में नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने आदिवासियों के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा आदिवासी भाजपा से खुश हैं, इसलिए विधानसभा में आदिवासियों ने भाजपा को 17 सीटें जिताई।
सीएम साय गुरुवार को जगदलपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। बीजापुर जिले में बच्ची की मौत पर सीएम ने कहा मामले में न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जगदलपुर से लगे बुरुद वाड़ा बाबू सेमरा में मुख्यमंत्री ने मटेरियल रीसाइक्लिंग सेंटर और मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही सीएम ने बस्तर वासियों को करोड़ों की सौगात देते हुए 24 करोड़ 44 लाख 60 हजार के 110 कार्यों का लोकार्पण और 75 करोड़ 98 लाख 88 हजार के 89 कार्यों का भूमिपूजन किया।
वहीं आज सीएम बेमेतरा जिले के दौरे पर भी रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी लक्ष्य से ज्यादा हो गई है। समय बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इस पर विचार किया जाएगा। वहीं मंत्री दयाल दास के विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ सड़क और सिंचाई के लिए शिवनाथ नदी से पानी के लिए मांग किए। जिन्हे सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए मांग को जल्द पूरा करने की बात कही।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढनढनी में आयोजित जुनी सरोवर मेले में पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर हर वर्ष यहां मेले का आयोजन किया जाता है। इस विशाल मेले में दूर-दूर से लोग यहां बने तालाब में आकर स्नान करते हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना आशीर्वाद लेते हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल व केदार कश्यप भी मौजूद रहे।