RAIPUR. छतीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी सरकार की कोशिश है कि मोदी की गारंटी जल्द पूरी की जाए, जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सके। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इस दौरान महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने पर फैसला हो सकता है।

इसके अलावा इस बैठक में किसानों को एकमुश्त राशि देने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने पर भी साय कैबिनेट में मुहर लगने के संकेत हैं। बैठक में योजना को लागू करने के क्राइटेरिया पर भी आज निर्णय हो सकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहले ही आश्वस्त किया है कि जल्द ही राज्य सरकार किसानों को धान की अंतर राशि एकमुश्त जारी कर देगी। दरअसल, मोदी की गारंटी के तहत भाजपा ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदी का वादा किया है। हालांकि, अभी किसानों को धान खरीदी के बदले जो राशि दी जा रही है, वो समर्थन मूल्य पर आधारित है। ऐसे में किसानों के बीच भुगतान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। ऐसे में राज्य सरकार किसानों को एमएसपी और 3100 रुपए के अंतर की राशि के एक मुश्त भुगतान पर बुधवार को कैबिनेट में निर्णय ले सकती है।

15 दिन बढ़ सकती है धान खरीदी की मियाद
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार धान खरीदी की मियाद 15 दिन और आगे बढ़ा सकती है। दरअसल, राज्य में एक नवंबर से धान खरीदी शुरू है। लेकिन राज्य में नई सरकार के गठन के इंतजार में अधिकांश किसानों ने अपना धान नहीं बेचा था। वहीं, सीएम साय ने कहा कि अभी किसानों को धान खरीदी में एमएसपी की राशि मिल रही है। मोदी की गारंटी के तहत हमारा वादा प्रति क्विंटल 3100 रुपए देने का है। हम किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उन्हें अंतर की राशि अतिशीघ्र एकमुश्त दी जाएगी।





































