MAHASAMUND. संकुल केंद्र पीढ़ी अंतर्गत शामिल शालाओं तेंदुवाही, कुकराडीह, परसाडीह पीढ़ी एवं मोहकम के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं द्वारा संकुल स्तरीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अमर अरुण चंद्राकर सभापति जिला पंचायत महासमुंद एवं दुलारी रेखलाल चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत पीढ़ी बलराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह, राजेश खन्ना कुर्रे संकुल प्राचार्य हरीश साहू उपसरपंच, धनसिग निषाद अध्यक्ष शाला विकास समिति पीढ़ी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस दौरान कबड्डी खो खो, फुगड़ी, गोला फेंक, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, आदि विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में संकुल के समस्त शालाओं के संस्था प्रमुख एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें सभी संस्था के छात्रों द्वारा बहुत ही सुन्दर गीत एवं नृत्य प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा खेल प्रतियोगिता के विजई छात्र-छात्राओं को इनाम दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिंन्हा, रेखा लाल चंद्राकार, सरपंच प्रतिनिधि हरिश्चंद्र साहू, उप सरपंच राजेश खन्ना कुर्रे, संकुल प्राचार्य बीपी मेश्राम, सीताराम साहू, सुमन ध्रुव, धर्मेंद्र यादव, ओम प्रकाश साहू , उमेंद्र सिंह ध्रुव, सुरेश कुमार मालवीय, मनीष चंद्राकर , खूबचंद साहू सुरेश कुमार यादव श्यामलाल साहू, नरेंद्र सोनी चंद्रहास टंडन अनिल कुमार साहूअजीत पटेल मनोहर साहू होरीलाल ध्रुव खोशिल गेन्ड्रे, सायरा बक्श, सुलोचनी निषाद, निर्मला, मन्ना डे, प्रीति सुमन साहू, सरिता यादव, सुजीत मन्ना डे आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में नारायण प्रसाद साहू प्रधान पाठक मिडिल स्कूल पीढ़ी का सम्मान उनके विशेष योगदान के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन चुनगू ध्रुव एवं अजीत पटेल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक बाल्मीकि साहू द्वारा किया गया।