BILASPUR.राज्य की खराब सड़कों को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविन्द्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई। इस दौरान न्याय मित्रों ने कोर्ट के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में मुंगेली से पंडरिया, पंडरिया से कवर्धा और कवर्धा से मुंगेली के बीच के रास्ते खराब होने के अलावा रायपुर एयरपोर्ट जाने वाले नेशनल हाईवे से धनेली के पास विधानसभा मार्ग खराब होने की रिपोर्ट पेश की। जिसके बाद कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। शपथ पत्र के साथ रिपोर्ट पेश करने कहा है।
बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में राज्य शासन के सड़कों को लेकर सुनवाई हुई। इसमें पीडब्ल्यूडी की पोल न्याय मित्रों के रिपोर्ट से खुल गई। न्याय मित्र राजीव श्रीवास्तव व प्रतीक शर्मा ने प्रदेश के सड़कों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश किया। इसमें उन जगहों का जिक्र किया है। जहां सड़कें खराब है और आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
मुंगेली से पंडरिया, पंडरिया से कवर्धा और कवर्धा से मुंगेली के बीच के रास्ते खराब होने का रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने रायपुर के एयरपोर्ट जाने के लिए बनाए गए नेशनल हाईवे से धनेली के पास से विधानसभा मार्ग के खराब होने की जानकारी दी। इस जनहित याचिका की अगली सुनवाई 19 फरवरी को करने की तिथि तय की।
एसडीओ से मांगा शपथ पत्र में जवाब
कोर्ट ने सेंदरी बाइपास सड़क निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर बीते सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने एसडीओ से शपथ पत्र के साथ जानकारी मांगी थी सुनवाई के दौरान जवाब पेश करने के लिए समय मांगा गया। कोर्ट ने समय देते हुए जल्द जानकारी देने के निर्देश दिए है।