RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार कोरोना के केस एक-दो जिलों में नहीं बल्कि राज्य के लगभग हर इलाके में मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 18 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रायगढ़ में 7 केस मिले हैं। यहां 44 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा दुर्ग में 6, कोरिया में 2 और सारंगढ़, रायपुर, बेमेतरा में एक-एक मरीज मिले हैं। हालांकि इस बार मरीज जल्द ठीक भी हो रहे हैं।
दरअसल, एम्स में लैबोरेटी की मशीन में 40 से ज्यादा सैंपल की जांच एक साथ होती है। इस वजह से लेबोरेटी में जितने भी सैंपल भेजे जा रहे थे, उन्हें वहां सुरक्षित रखा जा रहा था। सैंपल ज्यादा होने पर उनकी जांच शुरू की गई है। इसी हफ्ते जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट मिल जाएगी। इस बीच प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार करीब 120 हो गई है।
दुर्ग में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद के साथ-साथ सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरिया, धमतरी, बस्तर, सुकमा सभी जिलों में इक्का-दुक्का केस मिल रहे हैं। रायगढ़ में सबसे ज्यादा केस सक्रिय है। उसके बाद दुर्ग और रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या है।