RAIPUR. छत्तीसगढ़ में ठगी के मामले रोज सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर में आया है। दक्षिण कोरिया के निजी कंपनी के इंजीनियर से रायपुर में 16 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। दरअसल इंजीनियर जब रायपुर आए थे, तब उनके पास बीमा कंपनी के मैनेजर के नाम से फोन आया। उन्हें पालिसी की किश्त जमा करने का झांसा दिया गया। उन्होंने 9 लाख जमा कर दिया। 7 जनवरी को फिर फोन आया। इस बार उन्होंने 7 लाख जमा कर दिया।
इसके बाद ठग ने फोन कर उन्हें झांसा दिया कि उन्होंने गलत खाते में पैसा जमा कर दिया है। उन्हें दूसरा खाता नंबर भेजा गया है। उसमें पैसा जमा करें। उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा, तब इंजीनियर को शक हुआ। उन्होंने अपने एजेंट नितिन से बातचीत की। फिर कंपनी के जिम्मेदारों से संपर्क किया और पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
इंजीनियर ने अपने रिश्तेदार को डीडी नगर थाना भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुंदर नगर के रहने वाले आदित्य गुल्हानी दक्षिण कोरिया में रहते हैं। वहां निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी फ्यूचर जनरली लाइफ इंश्योरेंस में पॉलिसी है। वे साल में एक बार अपने घर आते हैं। पिछले माह रायपुर आए थे। इसी दौरान उनके पास बीमा कंपनी के नाम से फोन आया। उन्हें खाता नंबर भेजकर पैसा जमा करने कहा गया। उन्होंने तीन किश्त में पैसा जमा कर दिया। जब फिर पैसे के लिए फोन आया तो फर्जीवाड़ा का पता चला। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई है।