RAIPUR. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, रायपुर स्टेशन के तीन मुख्य रेलवे लाइनों पर ब्लॉक लेने की वजह से 21 और 22 जनवरी को 13 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के अनुसार 21 जनवरी को झारसुगड़ा से चलने वाली ट्रेन झारसुगड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
इसके अलावा गोंदिया झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 27 जनवरी तक चलेगा। इस वजह से रायपुर-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द करने के साथ ही लंबी दूरी की चार ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गया है।
वहीं, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 25 एवं 26 जनवरी को परिवर्तित रुट खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते से रवाना होगी। 21, 22 एवं 25 जनवरी को अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते से रवाना होगी। 24 जनवरी को गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ और 20 एवं 27 जनवरी को पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड से रवाना होगी ।
आज रायपुर-दुर्ग के बीच होगा ब्लॉक
दूसरी ओर, रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और कई अपग्रेडेशन काम होने की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से 22 जनवरी को सुबह 6 बजे तक लगातार काम चलेगा। इस वजह से 23 जनवरी को एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 2 घंटा, 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से विशाखापट्टनम-एलटीटी 5 घंटा, और 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से रवाना होगी।