RAIPUR. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम कल यानि 3 दिसंबर को आएंगे। इसके लिए सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके 2 दिन पहले 30 नवंबर को कई सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल भी जारी किए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई थी और भाजपा को कुछ पीछे दिखाया गया है। इसी से उत्साहित कांग्रेस जनों ने राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में रिजल्ट से पहले ही जीत का पोस्टर लगा दिया है।
इस पोस्टर में कांग्रेस नेता द्वारा अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी गई है। इसमें लिखा गया है— ”विजयी भव: आप सभी को छत्तीसगढ़ विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस पोस्टर में बिलासपुर से कांग्रेस नेता सिद्धार्थ शर्मा और बल्लभगढ़ विधानसभा हरियाणा, के मनोज अग्रवाल का नाम लिखा गया है।
वहीं, पोस्टर में कुमारी शैलजा के अलावा सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज की तस्वीर भी लगाई गई है। बता दें कि कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल से लेकर प्राय: सभी कांग्रेस नेता पहले ही 75 का नारा देते रहें हैं। हालांकि एग्जिट पोल में 75 से बहुत पीछे कांग्रेस को दिखाया गया है लेकिन यह दिख रहा है कि किसी न किसी तरह कांग्रेस की सरकार बन जाएगी। इसी को लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं।