LORMI.लोरमी से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है। लोरमी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनुराग दास ने अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अनुराग दास कांग्रेस खेमे के नेता हैं और वह वर्ष 2019 में नगर पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुराग दास को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए जाने की तैयारी चल रही थी।
लोरमी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनुराग दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इसके पहले कि उन्हे उपाध्यक्ष पद से हटाया जाता उन्होंने खुद ही आज अनुराग दास ने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वो बीते 2019 नगर पंचायत चुनाव में लोरमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के चुनाव में हुए मतदान में उन्हें जीत मिली थी।
वहीं, बीते सालभर के अंदर नगर पंचायत में हुए सियासी उठा पटक में बीजेपी के पार्षदों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो चुकी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के 6 जबकि जेसीसीजे के मात्र 1 पार्षद ही शेष रह गए हैं। ऐसे में नगर पंचायत के अंदर भाजपा बहुमत में आ चुकी है। इन्ही सियासी उठापटक को उपाध्यक्ष के इस्तीफे की वजह माना जा रहा है। हालांकि नगर पंचायत सीएमओ को सौंपे अपने इस्तीफे में अनुराग दास ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस्तीफा देने की बात लिखा है। लेकिन यह लोगों की जुबान पर है कि यदि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो उनकी कुर्सी चली जाएगी।
इधर, नगर पंचायत के CMO लालचंद चंद्राकर ने उपाध्यक्ष अनुराग दास के इस्तीफा को लेकर बताया कि इस्तीफा का पत्र उन्हें मिला है। जिसकी सूचना मुंगेली कलेक्टर को दी है, आगे की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश अनुसार की जाएगी। बता दें कि लोरमी में बीजेपी का अध्यक्ष है।