BALOD. उप स्वास्थ्य केंद्र सिब्दी में पदस्थ दोनों आरएचओ के दूसरी जगह पर काम करने से हो रही परेशानी को लेकर लगातार मांग के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। लगभग दो दर्जन महिला पुरुष जनदर्शन में पहुंचकर अफसर को अपनी पीड़ा बताई साथ ही जल्द से जल्द दोनों आरएचओ को सिब्दी उप स्वास्थ्य केंद्र में वापस भेजने की मांग रखी।
उप स्वास्थ्य केंद्र सिब्दी में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। यहां पर चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं यहां पदस्थ दो आरएचओ वेतन तो यहां से लेती हैं लेकिन वे दूसरे उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करती हैं। ग्रामीणों ने दोनों आरएचओ को सिब्दी में यथावत रखने की मांग की है।
बालोद जिला के गुण्डरदेही ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरदाकला के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र सिब्दी में आरएचओ के तीन पद हैं। इसमें महिला 2 तथा पुरुष के 1 पद हैं। जिसमे पुरुष का पद खाली है। महिला आरएचओ 2 हैं लेकिन दोनों सिब्दी के नाम पर वेतन लेती है और कार्य दूसरी जगह पर करती हैं। इनमें ऋतु डेहरे तवेरा गुण्डरदेही तथा ठगिया ठाकुर मटिया में कार्य कर रहीं हैं जिससे सिब्दी में एक भी डाक्टर नहीं होने पर ना तो बीपी शुगर की जांच हो रही है और ना ही टीकाकरण हो पा रहा है।गर्भवती महिलाओं तथा छोटे छोटे बच्चो व तथा ग्रामीणों को छोटी मोटी बीमारी के लिए भटकना पड़ रहा है।
अपनी सुविधा देख रहे कर्मचारी
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। जगह-जगह स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी भी की जा रही है। कई तरह की सुविधा दी जा रही है। लेकिन कई अधिकारी कर्मचारी अपनी सुविधा के लिए या तो स्वयं जुगाड़ लगाकर अपने निवास स्थान के आसपास पदस्थ हो जाते हैं या फिर अटैचमेंट करवा लेते हैं। इससे ग्रामीणों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पाता। सिब्दी में भी इसी तरह लंबे समय से दो आरएचओ के अन्य जगहों पर कार्य करने से ग्रामीणों में नाराजगी है।