JANJGIR. जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, बारात लेकर लौट रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दुल्हन और दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी रामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रहे थे। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। हालांकि पुलिस ने ट्रक जब्त कर ली है। बताया गया कि हादसे के बाद कार में आग भी लग गई थी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया।
जानकारी के अनुसार बलौदा निवासी सोनी परिवार शिवरीनारायण में शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। वापसी के दौरान कार से लौट रहे थे। इसी दौरान आज सुबह विक्रम पथरिया झूलन के जंगल मां चंडी देवी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डायल 112 एंबुलेंस उन्हें लेकर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जानकारी के मुताबिक मृतक शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे।
ये हैं मृतकों के नाम
इन मृतकों में सूरज सोनी उम्र 66 वर्ष (फूफा) 2 ओमप्रकाश सोनी उम्र 50 वर्ष (पिता) 3 सुभम सोनी उम्र 25 वर्ष बलौदा (दूल्हा) 4 नेहा सोनी उम्र 22 वर्ष (दुल्हन) शिवरीनारायण 5 रेवती सोनी (बुआ) शामिल हैं। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
खुशी मातम में बदला, घर में पसरा सन्नाटा
इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया, जहां कल तक शहनाइयों की गूंज, रिश्तेदारों-नातेदारों की चहल-पहल थी वहां कुछ घंटों में ही सन्नाटा पसर गया। बलौदा निवासी शुभम सोनी और शिवरीनारायण की रहने वाली नेहा शनिवार रात ही परिणय सूत्र में बंधे थे। शुभम रविवार सुबह दुल्हन की विदाई कराकर कार से अपने घर लौट रहा था. गाड़ी में दूल्हा और दुल्हन के अलावा परिवार के तीन और सदस्य बैठे थे।