DURG.छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद से ही बहुत से परिवर्तन देखने को मिल रहे है। वहीं बीजेपी सांसद विजय बघेल के प्रयासों से दुर्ग अंजोरा बाई पास टोल नाका में सीजी 07 गाड़ियों को टोल मुक्त किया गया है। जिससे लोगों ने खुशी जाहिर की है। वहीं दुर्ग सांसद को टोल नाका पहुंचकर बीजेपी समर्थक व कार्यकताओं ने आभार व्यक्त किया है। अब बिना किसी टोल शुल्क के 07 की गाड़ियां आ जा सकेंगी।
बता दें, दुर्ग अंजोरा बाई पास टोल नाका में 22 दिसंबर से सीजी 07 की गाड़ियों के वसूली का नोटिस लगाया गया था। जिसे देखते हुए सांसद विजय बघेल के निर्देश पर भाजपा नेता उज्जवल दत्त के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकताओं ने विरोध किया था। जिसके बाद सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर व टोल टैक्स प्रभारी से तत्काल चर्चा कर अवैध वसूली बंद करने का निर्देश दिया। जिस पर टोल टैक्स ने सीजी 07 की गाड़ियों को टोल नाका से मुक्त किया।
सांसद का किया आभार
भाजपा नेता व स्थानीय लोगों ने सीजी 07 की गाड़ियों को टोल टैक्स मुक्त करने के सराहनीय प्रयास के लिए सांसद विजय बघेल को आभार व्यक्त किया। उनसे मुलाकात कर उनका अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान उज्जवल दत्त, विनोद अग्रवाल, कबीर साहू, कृष्णमूर्ति, संदीप सिंह, डी पी सिंह, मनोज डडसेना, रविशंकर सिंह, चंद्रशेखर जनबंशु, युवराज पत्रों, हिमांशु सिंह, अशोक शर्मा, विशाल सिंह उपस्थित रहे।
अब नहीं होगी किसी तरह की वसूली
टोल नाका को टोल टैक्स मुक्त होने के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ता उज्जवल दत्त ने कहा कि टोल टैक्स प्रभारी कांग्रसी मानसिकता से ग्रसित है। जिसके कारण अवैध टैक्स वसूलने का प्रयास किया लेकिन अब कांग्रेस की नहीं बीजेपी की सरकार है मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से है और अब किसी तरह की कोई भी अवैध वसूली नहीं होने देंगे।