JAGDALPUR. बस्तर में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय जगदलपुर के लाला जगदलपुरी सेंट्रल लाइब्रेरी में इंटरनेट का दुरुपयोग का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने लाला जगदलपुरी सेंट्रल लाइब्रेरी को छात्रों के हित में स्मार्ट लाइब्रेरी के रूप में तब्दील किया था। लाइब्रेरी की सदस्यता लेने वाले छात्रों को निशुल्क इंटरनेट की सुविधा दी जा रही थी। लेकिन कुछ छात्रों ने इस सुविधा का दुरुपयोग करते हुए अश्लील वेबसाइट भी खोली।
लाइब्रेरी में इंटरनेट से पढ़ाई की जगह अश्लील कंटेट डाउनलोड करने का मामला सामने आया है। जगदलपुर के लाला जगदलपुरी सेंट्रल लाइब्रेरी में इंटरनेट का दुरुपयोग करते हुए ज्यादातर छात्रों ने सोशल मीडिया में ज्यादा वक्त बिताया।
इसके अलावा बड़ी मात्रा में मूवी डाउनलोड करने के भी मामले सामने आए हैं। हद तो तब हो गई जब छात्र इस सुविधा के माध्यम से अश्लील बेवसाइट भी सर्च करते थे।
इंटरनेट दुरुपयोग की शिकायत कलेक्टर से किए जाने के बाद वाईफाई को मॉनिटर किया गया। वाईफाई की सुविधा का दुरुपयोग करने की जैसे ही पुष्टि हुई जिला प्रशासन सेंट्रल लाइब्रेरी में यह सुविधा बंद कर दी है। कलेक्टर का कहना है कि वाईफाई को मॉनिटर करने में दिक्कत हो रही थी। पासवर्ड सभी छात्रों के पास ह। ऐसे में यह पता लगाना आसान नहीं था कि अश्लील वेबसाइट और फिल्मों को डाउनलोड करने का काम कौन कर रहा है। अब यहां छात्रों को लैन के जरिए इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने सोशल मीडिया साइट अश्लील साइट और मूवी डाउनलोड करने वाले प्लेटफार्म को फायरवॉल के माध्यम से रोकने की बात कही है।