NEW DELHI / RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद आज प्रभारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कई बातों को उल्लेख किया। पीसीसी प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हमने ‘इस चुनाव के बारे में समीक्षा की अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बहुत ही स्पष्ट रूप से सब ने अपने अपने व्यूज यहां पर दिए। उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ। कुमारी सैलजा के साथ भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, उमेश पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि ये बात जरूर है कि हम चुनाव हारे लेकिन साथ में ये बात मैं कहूंगी कि चाहे वो नेशनल मीडिया हो या चाहे रिजनल मीडिया हो। कोई भी ऐजेंसी हो हर एक ने कहा था कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। कही किसी हद तक आप सही साबित भी हुए, क्योंकि हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ।’
सैलजा ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत पिछले बार के मुकाबले में उतना ही रहा है जो कि कोई छोटी बात नहीं होती। पांच साल सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत बरककार रहना एक बहुत बड़ी बात होती है। एक बहुत बड़ी उपलल्धि होती है और इसी कारण से हमे विश्वास था, हमें भरोसा था। हमारी सरकार ने जो काम किया। हमारी सरकार ने जो नतीजा लेकर आए वो जमीनी स्तर हमने देखा है।उन्होंने कहा कि हार की डिटेल एनालिसिस किया जाएगा। कुछ एरिया में कमज़ोरी रही, जहां कमियां थी आने वाले समय में उसे ठीक करेंगे।
वहीं सैलजा ने लोकसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीटें छत्तीसगढ़ से जीत कर आने की बात कही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा “हर एक सर्वे ने कहा था कि हम (कांग्रेस) छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने जा रहे हैं। 5 साल तक सरकार में रहने के बाद वोट प्रतिशत में कमी न आना एक बड़ी उपलब्धि है। हमने लोगों का विश्वास हासिल किया है, हमने लोगों का भरोसा भी जीता। हम निराश तो हुए हैं लेकिन हताश नहीं हुए। इस हार के कई कारण हैं जिनकी हम समीक्षा कर रहे हैं..!”