TEC AND WHEEL.एआई यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। इसका यूज कर लोग नई तकनीक से जुड़ रहे है। लेकिन एआई का यूज जहां अच्छे कामों के लिए करने की शुरूआत हुई थी वहीं अब इसका यूज गलत कामों में भी करना शुरू हो गया है। पहले तो आवाज बदल कर ही एआई के माध्यम से स्कैम हो रहे थे। लेकिन अब एआई का खौफनाख रूप भी देखने को मिल रहा है। फोटो व वीडियों के माध्यम से डीपफेक अश्लील फोटो महिलाओं की बनाई जा रही है।
Graphika नाम की सोशल नेटवर्क एनालिसिस कंपनी ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। जिसके मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लगातार बढ़ते इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किए जा रहे है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से महिलाओं ने नग्न तस्वीरें बनाने वाले एप्स और वेबसाइट्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। Graphika के मुताबिक सितंबर महीने में 2.4 करोड़ यूजर्स ने इस तरह की वेबसाइट्स को विजिट किया है। इनमें से ज्यादातर न्यूडिफाई सर्विसेस की मार्केटिंग के लिए पॉपुलर सोशल नेटवर्क्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पोर्नोग्राफी में हो रहा इस्तेमाल
इस तरह की एक तस्वीर को X पर पोस्ट करके उसका प्रचार किया जा रहा है। पोस्ट में बताया गया है कि ऐसी फोटोज एक अनड्रेसिंग ऐप का इस्तेमाल करके क्रिएट की जा सकती है।
फोटोज सोशल मीडिया में सम्हलकर डाले
यूजर्स को इस तरह के घटनाओं से बचने के लिए सबसे पहले तो सावधान रहना होगा। साथ ही अपने फोटोज सभी सोशल मीडिया में डालने से बचना चाहिए। बहुत से साइट्स से फोटो को चुराया जाता है। ऐसे में किसी भी महिला की न्यूड फोटो यानी डीपफेक एआई की जरिए बनाई जा सकती है।