MASCO.भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के पांच दिवसीय यात्रा पर है। जहां पर भारत के विदेश मंत्री व रूस के विदेश मंत्री के बीच भारत व रूस की मित्रता संबंधी बातें तो ही रही है वहीं रूस के विदेश मंत्री ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन पर बात की है। भारत लंबे समय से यूएनएससी में स्थायी सदस्यता की मांग कर रहा है और दुनिया की बदलती वास्तविकताओं के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र में सुधार की जोरदार मांग कर रहा है। सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य ब्रिटेन, चीन, रूस, अमेरिका और फ्रांस है।
बता दें, रूस के 5 दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर है रूस के विदेश मंत्री सगेंई लावरोव ने यहां बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करते है। लावरोव ने कहा कि इस साल नई दिल्ली में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से भारत की विदेश नीति की सच्ची जीत हुई। यह बहुपक्षीय कूटनीति की जीत थी। दरअसल जी20 घोषणा पत्र में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए रूस की सीध आलोचना करने से परहेज किया था इसलिए इसे मेजबान भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत बताया।
मेक इन इंडिया पहल में हथियार बनाने तैयार
लावरोव ने यह भी कहा कि रूस मेक इन इंडिया पहल के तहत आधुनिक हथियारों का उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है। सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार लावरोव ने कहा कि उन्होंने रूस और भारत के बीच आधुनिक हथियारों के संयुक्त उत्पादन सहित सैन्य तकनीकी सहयोग के दृष्टिकोण पर चर्चा की। लावरोव ने कहा कि इस मामले में ठोस प्रगति हुई है।