RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा ने बहुमत हासिल की है।आंकड़ों के अनुसार, 54 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंपा है। अब छत्तीसगढ़ राज्य अपने नए सीएम के इंतजार में हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नए सीएम को लेकर हलचल तेज हो गई है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर भी तेज हो गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी की जीत के बाद अब सवाल यह है कि प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा। इसे लेकर कई चेहरे सामने आ रहे हैं जिनमें पूर्व सीएम रमन सिंह, ओपी चौधरी, अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल शामिल हैं।जानकारों की मानें तो बीजेपी आदिवासी या फिर ओबीसी चेहरे को सीएम चुन सकती है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इस बार रेस में पीछे दिखाई दे रहे हैं।
वही इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की बेटी ने अपनी मां को सीएम के रूप में देखने की इच्छा व्यक्त की है। रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत सीट से चुनाव जीती हैं। इस वायरल वीडियो में रेणुका सिंह की बेटी अपनी मां को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की बात कह रही हैं।