RAIPUR. विधानसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के 10 सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से दो सांसद छत्तीसगढ़ से भी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और गोमती साय जो कि क्रमश: बिलासपुर और रायगढ़ लोकसभा के सांसद हैं।उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया हैं। वहीं रेणुका सिंह ने कहा आज पीसी में सीएम पद को लेकर अहम बात कही है।
वहीं, सरगुजा की सांसद और भरतपुर सोनहत की नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने अभी अपना इस्तीफा नहीं दिया है, उन्होंने आज रायपुर में पीसी में कहा कि वे आज दिल्ली रवाना हो रही हैं, वहीं जाकर वे अपना इस्तीफा देंगी। इस दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि राज्य में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बने जो कि पूरी हो गई है। वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे राज्य की भावी सीएम से बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह सवाल आप उनसे न पूंछे। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगी।
बता दें कि भाजपा ने 21 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें से 12 सांसद जीत कर आए हैं। नियमानुसार उन्हे एक पद छोड़ना पड़ता है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सांसदों ने इस्तीफा दिया है। दरअसल, राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक कुल 10 सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। दो अन्य सांसद राजस्थान से बाबा बालकनाथ और छत्तीसगढ़ से रेणुका सिंह आज नहीं आए।
पीएम, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति से मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। राज्य विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी 10 भाजपा सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद यह फैसला हुआ। ये सांसद हैं नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक – मध्य प्रदेश से; अरुण साव और गोमती साय – छत्तीसगढ़ से और राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना – राजस्थान से इस्तीफा दिया है।