RAIPUR. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देशभर में सुर्खियों में चल रहे महादेव बैटिंग एप से जुड़े आरोपियों की रिमांड अवधि कोर्ट ने बढ़ा दी गई। महादेव ऐप के आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर तीनों आरोपियों की गैर मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई। जेल में बंद आरोपियों निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई है। इसी सप्ताह महादेव एप के सह संचालक रवि उप्पल को भी दुबई से गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि महादेव बैटिंग एप मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में इस मामले में अपराध भी दर्ज हुए हैं। ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट में निलंबित पुलिस अधिकारी चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीमसिंह यादव और असीम दास को गिरफ्तार किया है। तीनों अभी जेल में बंद है। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद तीनों के मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट में हुई। रिमांड अवधि 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में मामले में सुनवाई हुई है।
ईडी की टीम सेंट्रल जेल में कर रही पूछताछ
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। ईडी की 5 सदस्यीय टीम जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीमसिंह यादव और असीम दास, अनिल और सुनील दम्मनी से पूछताछ कर रही है। भिलाई, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में फैले कारोबार से जुड़े लोग और महादेव एप के सह संचालक रवि उप्पल की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ करने की संभावना जताई जा रही है।
महाराष्ट्र में भी सुर्खियों में महादेव बैटिंग एप
इधर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में कुछ वित्तीय, रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। दो-तीन महीने तक जांच चलेगी। बता दें कि फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं। वह भाजपा के विधायक आशीष शेलार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। फडणवीस ने अपने जवाब में कहा, महादेव ऐप मामले की जांच ईडी पहले से कर रही है। मुंबई में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस भी जांच कर रही है।