RAIPUR. रायपुर समेत प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और सड़क किनारे के अवैध कब्जों, गुमठियों को लेकर चल रही बुलडोजर कार्रवाई जारी है। इस पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत का बड़ा बयान आया है। मूणत ने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर कहा है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गरीबों के ठेले गुमठियों पर कार्रवाई न की जाए। किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए। साथ ही बड़ी बिल्डिंग, कांपलेक्स के बाहर सड़कों पर बेतरतीब कारें, बड़े वाहनों पर भी कार्रवाई हो। पार्किंग या बेसमेंट की जगह सड़क को पार्किंग की तरह इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाए। कार्रवाई में बड़ा छोटा न देखते हुए बिना पक्षपात के कार्रवाई की जाए।
बता दें कि राजधानी रायपुर में तीन दिनों से लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में देखा जा रहा है कि सड़क किनारे लगे ठेले और गुमटियों को हटाया जा रहा है। वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों को भी ढहा दिया गया है। इसे लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है कि नई सरकार आने के पहले ही गरीबों को परेशान किया जा रहा है। लेकिन जो लो पहुंच वाले हैं उन पर कार्रवाई नही की जा रही है इसी को लेकर मूणत ने बयान दिया है।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही अवैध निर्माण पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बिलासपुर, रायपुर के बाद अब कोरबा में भी पुलिस, आबकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित होने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस और प्रशासन का तोड़ू दस्ता रामपुर शराब दुकान के पास पहुंचा। जहां अवैध रूप से संचालित हो रहे चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई। उन्हें तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रभावितों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी चखना सेंटरों को तोड़ दिया गया है।