RAIPUR. एक बार फिर टीम इंडिया ने रायपुर में अपनी जीत दर्ज कर ली है। इस बार रायपुर का स्टेडियम टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुआ। टी-20 के चौथे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने 136वां टी-20 जीता, टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 135 टी-20 जीत है।
वहीं, टीम इंडिया ने रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली। पांचवां और आखिरी टी-20 तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा, इसे जीतने पर भी कंगारू टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी। बता दें कि रायुपर में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी।
टी-20 में टाई मुकाबलों के बाद भी अब सुपर ओवर के जरिए नतीजा निकलता है। उन नतीजों को भी जोड़ें तो भारत अब तक 139 और पाकिस्तान 136 टी-20 मैच जीता है। भारत अपने घरेलू मैदान पर 14 टी-20 सीरीज से अजेय है। टीम को आखिरी हार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मिली थी, तब ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता था।
सूर्या भूले जीतेश शर्मा का नाम
इस मैच के टॉस के दौरान अजीत वाकया हुआ। दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब कॉमेंटेटर ने टीम के बारे में पूछा तो वह खिलाड़ी का नाम भूल गए। सूर्या ने कहा कि टीम में 4 बदलाव हैं, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार, तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर हैं। आखिरी बदलाव याद नहीं। टीम में चौथा बदलाव विकेट कीपर जितेश शर्मा के रूप में हुआ था, उन्होंने ईशान किशन की जगह ली है।
जीत के बाद मैदान में लेजर शो-आतिशबाजी भी
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में लेजर शो हुआ। 65 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में लेजर लाइट्स लगाई गई थीं। पूरे स्टेडियम में अंधेरा किया गया। इसके बाद बॉलीवुड सॉन्ग जय हो पर लाइट्स थिरकती नजर आईं। हाई रेज लाइट्स जगमग करती हुई सभी का ध्यान खींच रही थी, स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने इसे अपने मोबाइल फोन में कैद किया।