RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं के बीच सियासी तंज भी मारे। दरअसल, रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कवि सम्मेलन नवा सुरुज का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच संचालन के दौरान कविता के माध्यम से तंज कसते हुए कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि बहुत दिन बाद भगवा खेमे में प्रसन्नता आई है। कैसे हो सब छत्तीसगढ़ वालो, आपने तो गजब कर दिया। लोग एग्जिट पोल निकालते रह गए और अपने तो कुछ और ही निकाल दिया।
संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन, सामाजिक चेतना मंच और शिवाशा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से लोगों को खूब हंसाया। विश्वास मंच संचालन करते हुए लोगों को अपनी कविताओं से रीझाते रहे। दर्शक दीर्घा में जब आवाज नहीं आई तो उन्होंने जोर से कहा – आई एल यू… अब आई आवाज। आगे कहा कि मामा घर आया हूं राम के ननिहाल और इससे भी अच्छी बात है कि सीधे अयोध्या से आया हूं।
इस सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के अलावा पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, कवियत्री सपना शर्मा, मनवीर मधुर और हास्य व्यंग्य कवि गोविंद राठी जैसी कवियों ने अपनी कविताओं की समां बांध दी। हास्य के शब्दों ने जहां लोग ठहाके लगाते रहे तो वहीं श्रंृगार रस की रचनाओं में दिल के जज्बात से लोगों का दिल जीत लिया। वीर रस के शब्दों ने ठंड में भी गर्म जोशी की अनुभूति करा दी। का माहौल बना दिया।
सीएम साय समेत ये नेता भी रहे मौजूद
देर रात चले इस सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा के साथ ही भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, विधायक धर्मलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, पवन साय व अन्य भी शामिल हुए। इन सभी नेताओं ने भी कविताओं का खूब लुफ्त उठाया।