RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
पीएम मोदी के साथ ही कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि कल रात से ही सांइस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन पीएम मोदी को लेकर खबर कंन्फर्म नहीं थी लेकिन अब तय हो गया है कि पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ 13 दिसंबर को पहुंच रहे हैं। जिनमें से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबर है। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने का काम भी करेगी। बता दें कि देश के 29 राज्यों में से 16 राज्यों में बीजेपी और गठबंधन की सरकारें हैं, जिनमें से 8 में अकेले भाजपा के मुख्यमंत्री हैं तो 8 में गठबंधन हैं। ऐसे में नए सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जमावड़ा देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के तौर पर विष्णुदेव साय के नाम के ऐलान के बाद अब सबकी नजर मंत्रीमंडल विस्तार पर है। कई दिग्गज नेता मंत्रीमंडल के रेस में हैं। बिलासपुर संभाग से दिग्गज नेताओं का मंत्रीमंडल का दावा मजबूत माना जा रहा है। संभाग से 5 दिग्गज नेताओं को साय केबिनेट में जगह मिल सकती है। ऐसा हुआ तो नए सरकार में बिलासपुर संभाग की बड़ी भूमिका तय है।