RAIGARH. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पास से तीन सौ करोड़ से अधिक का कैश बरामद होने के मामले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओपी चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस के लोग देश को लूटने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस गांधी परिवार और घमंडिया गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार के कारण ही एक होने का प्रयास कर रहे हैं ये खुद ही अपने लोगों से भ्रष्टाचार कराते हैं।
ओपी ने कहा कि कि कांग्रेस अपने नेताओं को खुद एटीएम बनाकर रखते हैं। जिसके कारण धीरज साहू जैसे प्रकरण सामने आ रहे हैं। अभी तक 300 करोड का आंकडा पार हो चुका है। ऐसे लोगों को पार्टी से निष्काषित करना चाहिए कठोर कार्रवाई करना चाहिए। कांग्रेस संगठन और गांधी परिवार में नैतिकता होती तो इस मसले पर जवाब देते लेकिन वे क्या जवाब देंगे।
ओपी चौधरी ने आज जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति मोदी जी की स्पष्ट पालिसी है नो टालरेंस, न खाउंगा न खाने दूंगा। ये कार्रवाई इसी का परिणाम है और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि पिछले बार वे जीते थे तो ईवीएम सही था। अब उनका सफाया हो गया तो ईवीएम गलत हो गया। कांग्रेस ब्लेम गेम की राजनीति से बाहर आए आरोप प्रत्यारोप से ऊपर उठे।
ओपी ने कहा कि जन सरोकार की बात वो करते नहीं, इसलिए हर जगह जनता उनको जवाब दे रही है। कांग्रेस डूबती नाव बन चुकी है जिससे सब लोग बाहर आऩा चाहते हैं। उन्होने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोग देश को लूटने का काम कर रहे हैं।
OP ने कहा कि गांधी परिवार और इंडिया गठबंधऩ जो कि घमंडिया गठबंधन है ये भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं। सांप नेवला मिलकर मोदीजी के खिलाफ लडाई लड़ने का दुष्प्रयास कर रहे हैं। इसका सबक जनता अगले चुनाव में जरुर बताएगी।