RAIPUR. छत्तीसगढ़ के लिए बुधवार का दिन खास रहा। प्रदेश के छठवें मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ दो डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव ने शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय और डिप्टी सीएम अरुण साव को बधाई दी। इसके बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद व भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित सभी विधायक और अतिथि मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह का 50 हजार से ज्यादा लोग साक्षी बने।
सभा स्थल से पहले प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्यसभा सांसद सरोज सरोज पांडेय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकाफ्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। सभा स्थल में दर्शक मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर घूम-घूमकर सभी का अभिवादन किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में 54 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली है।