RAIPUR. बीजेपी की बड़ी जीत के साथ ही अब मेल-मिलाप भी शुरू हो गया है। आज भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक जीतने के बाद अपने-अपने क्षेत्र से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, जहां ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।
महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक, लगाकर आरती उतार कर स्वागत किया। जानकारी मिली है कि विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि जल्द ही केंद्र आब्जर्वर तय करेगा। उसके बाद विधायक दल के बैठक होगी , सीएम का फैसला पार्टी हाई कमान तय करेगा।
यै पहुंचे प्रदेश कार्यालय
प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया और प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन से उनकी वन 2 वन चर्चा हुई। वरिष्ठ नेताओं ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई दी। इस दौरान अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय, धर्मजीत सिंह, राजेश मूणत, रामविचार नेताम, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, लता उसेंडी, खुशवंत साहेब, ईश्वर साहू, भावना वोहरा, किरण देव, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, डोमन लाल, रोहित साहू, इंद्र कुमार साहू, सुशांत शुक्ला मौजूद थे।
ओम माथुर, मांडविया दिल्ली रवाना
वहीं, नवनिर्वाचित विधायकों से मिलने के बाद ओम माथुर, मनसुख मांडविया और नितिन नवीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहुले माथुर ने विधायकों से कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा करते हुए आप सभी को छत्तीसगढ़ का भविष्य बनाने का जिम्मा सौंपा है। आप सभी की पहली जिम्मेदारी यही है कि अपनी निर्वाचक जनता और अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य की समृध्दि के लिए पहले दिन से ही जुट जाएं।
असत्य पर सत्य पर जीत, सीएम केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि हमारे लाखों कार्यकर्ताओं ने कई मामले में मुकदमे सहे हैं, उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है। जनता ने कांग्रेस के कुशासन का अंत किया है। असत्य पर सत्य की जीत हुई है। अगला सीएम कौन होगा। इस पर बोलने से बचते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में से ही कोई सीएम का चेहरा होगा। उनके खुद के नाम पर पर कहा कि मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी, उसका मैंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निर्वाह किया है। अगला सीएम कौन होगा विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।