TEC NEWS.व्हाट्स अप यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। लगातार फीर्च में बदलाव के साथ अब व्हाट्सअप ने नया फीचर यूजर्स के लिए जारी किया है। जिसमें फोटो व विडियो के क्वालीटी को कंप्रेस्ड करने के बजाए उसके हाई क्वालीटी की ही फोटो को भेजी जा सकती है।
बता दें, व्हाट्सअप ने एक नया अपडेट जारी किया है जो नए आईफोन यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफार्म पर अपने मूल रूप में फोटो और वीडियो शेयर करने की अनुमति देता है। पहले व्हाट्स अप आईफोन पर भेजे गए मीडिया को कंप्रेस्ड करता था। जिससे क्वालिटी में कमी आती थी। नए अपडेट के साथ यूजर अब कंप्रेशन के बिना ही हाई क्वालिटी वाली फोटो उसी साइज और क्वालिटी में भेज सकेंगे।
यह सुविधा अब व्हाट्स अप के नवीनतम 23.24.73 अपडेट में उपलब्ध है। अपडेट प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने व्हाट्सअप को अपडेट करना होगा। लेकिन अभी ये फीचर सभी के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। चेंजलॉग इंडिकेट करता है कि आने वाले हफ्तों में इसका पेश कर दिया जाएगा।
मीडिया शेयर करने के लिए फॉलो करे ये
.एक मौजूदा चैट खोलें या नई चैट शुरू करे।
.टेक्स्ट इनपुट फील्ड के बाई ओर + आइकन टैप करे।
.दस्तावेज चुने।
.फोटो या वीडियो चुने।
.नीले तीर को टैप करे।
ध्यान दे कि इस सुविधा का उपयोग करके भेजी जा सकने वाली फाइलों पर 2GB की सीमा है।