TEC AND WHEEL.व्हाट्स ऐप में यूजर्स के लिए नए-नए व एडवांस फीचर लाए जा रहे है ताकि यूजर्स को व्हाट्स ऐप का यूज करते हुए मजा आए। इस बार फिर से ऐसा फीचर देने वाला है जो कमाल का होगा। इसमें वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो भी शेयर करने की अनुमति देगा। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है। इसी क्रम में यह अपडेट का कार्य कर रही है।
व्हाट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईओएस और एंड्रायड दोनों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है। यह सुविधा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान एक साथ वीडियो और म्यूजिक ऑडियो से सुनने की अनुमति देकर मल्टीमीडिया सहयोग को बढ़ाएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमारी राय में यह सुविधा वीडियो कॉल में नवीनता की एक नई लेयर जोड़कर व्हाट्सऐप के यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, जो मैसेजिंग और कम्युनिकेशन ऐप्स के कंपीटिटिव लैंडस्केप में व्हाट्सऐप को अलग करती है।
मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट फीचर होगा
व्हाट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट फीचर ला रहा है। जो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज 2.2350.3.0 अपडेट के लिए नवीनतम व्हाट्सऐप बीटा इंस्टॉल करते है। यह नया अपडेट यूजर्स को इस टेक्सट टू इमोजी रिप्लेसमेंट विकल्प को डिसेबल करने देता है। जिससे यूजर्स को अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।