BHOPAL.विधानसभा चुनाव 2023 के बाद मध्यप्रदेश के नए सीएम ने बुधवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में शपथ ली। इनके साथ ही दो डिप्टी सीएम ने भी अपने पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के शपथ के साथ ही नए सरकार के कामकाज की शुरूआत हो जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ।
बता दें, मुख्यमंत्री के नाम के चयन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम बने जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला ने भी अपने पद की शपथ ली। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक है वहीं उन्हें आरएसएस का करीबी माना जाता है।
बीजेपी के दिग्गज हुए शामिल कार्यक्रम में
सीएम मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष के स्पीकर नरेन्द्र तोमर मौजूद रहे।
2013 में पहली बार बने थे विधायक
मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ.मोहन यादव ने अपने राजनीतिक सफर में 2013 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। पहली बार विधायक 2013 में बने। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की और अब 2023 के विधानसभा चुनाव में तीसरी बाद जीते है। तीसरी जीत के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर चुने गए है।
दो डिप्टी सीएम ने भी ली शपथ
बीजेपी ने इस बार राज्य में सीएम के साथ एक डिप्टी सीएम के बजाए दो डिप्टी सीएम चुना है। मध्यप्रदेश के दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेन्द्र शुक्ला ने भी अपने पद की शपथ ली। सभी को शपथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई।