RAIPUR.छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें महिला व पुरूष दोनों ही वर्ग में जीत हासिल की। पुरूष वर्ग में मुकेश सोनकर ने जीत दर्ज की तो वहीं महिला वर्ग में नूतन ठाकुर ने ट्रॉफी अपने नाम की।
बता दें, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय आयोजन का समापन डगनिया ऑफिस में हुआ। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से पॉवर कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर केएस रामाकृष्णा रहे।
उन्होंने सभी विजेताओं व उपविजेताओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि खेल के आयोजन से कार्यालयीन कर्मियों में रचनात्मकता बढ़ती है। इससे उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालन निदेशक केएस मनोठिया ने की। उन्होंने कहा कि खेल हमें सकारात्मक बनाता है।
कार्यक्रम में महासचिव व कार्यपालन निदेशक एमएस चौहान ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए पुरूष और महिला खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम में कार्यपालन निदेशक मानव संसाधन अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विनोद अग्रवाल, सचिव पंकज सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक रजनीश चौबे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया
कार्यक्रम में पॉवर कंपनीज के तीन अधिकारियों को खेल क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से अधीक्षण अभियंत आरके बंछोर, सारथी करकरे व प्रबंधक अरूण कुमार देवांगन को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में महिला वर्ग से कोरबा की नूतन ठाकुर विजेता रही। वहीं पुरूष वर्ग में अटल बिहारी ताप विद्युत गृह मड़वा के मुकेश सोनकर ने जीत हासिल की। इसके साथ ही उपविजेता दुर्ग से राजेश गोपाल गुप्ता व रायपुर की मीना कुर्रे रही। इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का भी चयन किया गया।