TEC & WHEEL.टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा ही आगे बढ़ रही है। मोबाइल तो आजकल आम बात हो गई है। हर किसी के पास मोबाइल होता ही है। कुछ तो एक के बजाए दो-दो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है। मोबाइल हर दाम में मिल जाते है लेकिन जब मोबाइल टूट जाती है या डैमेज हो जाता है तो इसके रिपेयर का खर्च ज्यादा होता है। बहुत से लोग स्क्रीन टूटी हुई होने के बाद भी इस्तेमाल करते है। लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।
आज कल मोबाइल फोन बहुत ही सेंसीटिव होते है। ऐसे में मोबाइल फोन बार-बार डैमेज होते रहते है। टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन का यूज करने वाले को सावधान रहना चाहिए। लोग इसे ध्यान नहीं देते है लेकिन कई बार इससे हादसे हो सकते है। जिसका सामना व्यक्ति को मोबाइल फोन के टूटी हुए होने से करना पड़ सकता है।
कई रिस्क होता है टूटी स्क्रीन वाले मोबाइल से
.टच स्क्रीन वाले फोन के फंक्शन धीरे-धीरे काम करना बंद कर सकते है। हो सकता है कि आपके फिंगर जेस्चर को भी रिस्पॉंन्ड करने में ये समय लेने लगे। साथ ही किसी और कमांड को देने पर केाई और कमांड एक्सेस होने लग जाए।
.फोन के ऊपर लगी स्क्रीन फोन को बाहर के एलिमेंट से बचाता है और डिवाइस को डैमेज होने से रोकता है। ऐसे में अगर स्क्रीन टूट जाए तो जरा सा लिक्विड भी फोन के अंदर एंटर कर गया तो डिवाइस को कई तरह से डैमेज कर सकता है। साथ ही फोन में शार्ट सर्किट भी हो सकता है।
.क्रैक्ड फोन स्क्रीन से उंगलियों के कटने का बहुत रिस्क होता है। जब भी आप फोन की स्क्रीन को एक्सेस करते रहते है तो अचानक से उंगलियां कटने का खतरा बना रहता है।