NEW DELHI. बिहार की राजनीति से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जनता दल यू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अब सीएम नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालेंगे। आज यानी 28 दिसंबर को नई दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई, जिसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मीटिंग में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसके बाद नीतीश कुमार को अध्यक्ष बना दिया गया है।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी हैं। वहीं नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की बात पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कोई चर्चा नहीं चल रही है। जेडीयू नेता विजय चौधरी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव की सक्रियता को लेकर ललन सिंह ने यह फैसला लिया है। ललन सिंह चुनाव में उतरना चाहते हैं। अध्यक्ष पद की वजह से वह काफी व्यस्त हो गए थे। वह मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग बहुत दिन से कर रहे थे।
कार्यकर्ता बोले-बिहार ही नहीं, देश की टकटकी भी नीतीश पर
इस बैठक को लेकर दिल्ली पहुंचे जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो हमारे नेता निर्णय लेंगे हमलोग उनके साथ हैं। बिहार ही नहीं बल्कि देश टकटकी लगाकर नीतीश कुमार की ओर देख रहा है। इस पर जेडीयू नेताओं ने कहा कि ऐसा नहीं हैं, मुख्यमंत्री ने तो कहा ही है कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, आपलोग क्या चाहते हैं कि एनडीए में जाएं इस पर कहा कि यह मैं कैसे कह सकता हूं, लेकिन नीतीश कुमार का जो निर्णय होगा हम लोग उनके साथ है।