RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीमों ने कोल्ड स्टोरेज से जुड़े राजेश्वरी, बालाजी, मां शारदा, मानवी कोल्ड स्टोरेज में छापेमारी की। इसके अलावा बालकिशन महावार ब्रोकर, सूरज पल्सेस भनपुरी के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
आयकर की टीमों ने कारोबारियों के लैपटॉप, कम्प्यूटर, आय-व्यय का बहियां, लेखाजोखा से संबंधित रजिस्टर जब्त कर लिए हैं। इसमें सीजी- एमपी के लगभग 250-300 अफसरों की टीमें शामिल हैं। गुरुवार को कोल्ड स्टोरेज के कारोबारी और ब्रोकर के 46-48 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। हालांकि देर शाम तक आयकर विभाग से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि संस्थानों द्वारा टैक्स चोरी के प्रमाण मिलने के बाद छापेमार की कार्रवाई की गई है। आयकर अफसरों के टीम की राजनांदगांव में भी जांच की चर्चा है। कारोबार के तीन सालों के लेनदेन को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा उनके निवास तथा दफ्तरों में दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
3-4 दिन तक चल सकती है जांच
सूत्रों के अनुसार छापे की जांच 3-4 दिन चलने की संभावना है। बताते हैं कि छापे में रायपुर के जांच दलों के साथ ही मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर, भोपाल के अधिकारी शामिल है। वे राजधानी दिन पहले यहां पहुंच गए थे, लेकिन छापे का डेस्टिनेशन किसी को पता नहीं था।
जानकारी देने में गड़बड़ी, इसलिए कार्रवाई
आयकर को जानकारी देने में गड़बड़ी करने पर अफसरों ने कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। तीन-चार सालों के रिटर्न में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद गोपनीय तरीके से आयकर अफसर ने कर चोरी के कारोबार पर नजर रखने लगे थे। रिटर्न तथा लेनदेन में अंतर पाए जाने के बाद आयकर अफसरों ने छापे की कार्रवाई की है।