ISRAELI HAMAS WAR युद्ध समूह का अंत निकट है, क्योंकि गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के दो महीने से अधिक समय बाद भी जारी है। युद्ध भले ही जारी है लेकिन हमास के अंत की शुरूआत है।
बता दें, हमास व इजराइल के बीच लगभग दो महीने से युद्ध चल रहा है। इस बीच हमास चार दिन के लिए युद्ध को विराम दिया गया था। लगभग 1 माह पूर्व इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था कि हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है। इजराइली आंकड़ों के मुताबिक हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे घातक हमला करते हुए संघर्ष शुरू किया।
जिसमें लगभग 1200 लोगों को मार डाला। इजराइल के प्रधानमत्री ने अपने बयान में कहा कि युद्ध अभी भी जारी है लेकिन यह हमास के अंत की शुरूआत है। मैं हमास के लड़ाकों से कहता हूं यह खत्म हो गया है अब आत्म समर्पण करो। पिछले दिनों दर्जनों हमास आतंवादियों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है।
मारे गए है हजारों की संख्या में महिला-बच्चे
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल ने लगातार सैन हमले का जवाब दिया है। जिससे गाजा का अधिकांश हिस्से मलबे का रूप ले चुके है। जिसमें कम से कम लगभग 17 हजार से अधिक लोग मारे गए है। जिनमें ज्यादातर महिला व बच्चे शामिल है।