RAIPUR. राजधानी रायपुर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच दिखेगा। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। शाम 7 बजे से होने वाले इस मैच में टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर बराबरी कर सकती है। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट 4 बजे से खोल दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से मैच देखने पहुंचे दर्शक भी मैच के दौरान टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएंगे। बता दें कि इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है।
विशेषज्ञों का दावा है कि छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसके मैदान में नहीं रह सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। क्योंकि दूसरी पारी शुरू होने तक ओस का असर दिखाना शुरू कर देगी। वैसे भी रायपुर स्टेडियम गेंदबाजी के अनुकुल माना जाता है। यहां गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि 30 नवंबर को दोनों टीमों ने जमकर प्रैक्टिस की। नेट्स के दौरान छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर्स को दो ग्रुप में बांटकर इंटरनेशनल प्लेयर्स को प्रैक्टिस कराई गई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, यशस्वी जासवाल समेत कई खिलाड़ियों ने दावं आजमाए। बताया गया कि मैच से पहले यानी 4 बजे तक दोनों ही टीमें अपने-अपने समय पर मैदान में अभ्यास करेंगे।
मैच के बाद लेजर शो, बजेंगे देशभक्ति गीत भी
जानकारी के अनुसार इस बार टी20 मुकाबले के बाद लेजर-शो का आयोजन किया जाएगा। लेजर शो में देशभक्ति गीतों के साथ लेजर लाइट्स नाचती नजर आएंगी। पूरे स्टेडियम में इसके लिए खास बंदोबस्त किया गया है। डीजे बीट्स पर ये अनूठा लाइट म्यूजिक शो होगा। मैदान में आतिशबाजी भी की जाएगी। जनवरी में हुए भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के बाद भी लेजर-शो आयोजित किया गया था।
पुराना जनवरी से खराब, नया स्कोर बोर्ड लगाया जाएगा
स्टेडियम में प्रैक्टिस के पीछे आयोजकों का मुख्य उद्देश्य तैयारियों का जाएजा लेना था। मैच से पहले हाईमास्ट लाइट, साउंड सिस्टम, मैदान, पिच और इलेक्ट्रोनिक स्कोरबोर्ड को परखना था। सभी सिस्टम प्रैक्टिस के दौरान सही पाए गए। अभी स्टेडियम में एक ही स्कोरबोर्ड है, जो जनवरी से ही खराब है। इसलिए दूसरा इलेक्ट्रोनिक बोर्ड लगाया जा रहा है।